Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कैंसर जागरूकता सप्ताह : 650 मरीजो की स्क्रीनिंग में जिले में चिन्हित किया गया 8 कैंसर मरीज, एक का किया गया कीमोथेरेपी

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में आयोजित कैंसर जागरुकता सप्ताह के तहत आठ कैंसर के संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है। वहीं एक कैंसर मरीज का सदर अस्पताल में किमोथेरेपी भी किया गया। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में सात से 14 नवंबर तक कैंसर जागरुकता सप्ताह बनाया गया। गैर संचारी रोग विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक एवं स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान कैंसर ओपीडी की डॉ. शिवांगी सिंह एवं डॉ. साक्षी के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर हेल्थ कैंप कर लोगों की स्क्रीनिंग की गयी।

इस कड़ी में 650 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। इस दौरान ओरल कैंसर के सात संदिग्ध मरीज की पहचान की गयी। जिसका फॉलोअप किया जा रहा है। वहीं एक ब्रेस्त कैंसर के मरीज की भी पहचान की गयी। जिसका बायोस्पी के लिए सलहा दिया गया है। डॉ. शिवांगी सिंह ने कहा कि कैंसर को लेकर जागरुक रहने की जरुरत है। लोगों को नशीली पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। वहीं ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरुरत है।