Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अभी अभी समस्तीपुर में दिनदहाड़े सीएसपी से दो लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दिया घटना को अंजाम

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच बेखौफ बदमाश एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। एक बार फिर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए 2 लाख रूपया लूट कर फरार हो गया। ताजा मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव का है। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। साथ ही पुलिस लूट की घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव में सीएसपी का संचालन किया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक को अपने कब्जे में लेते हुए सीएसपी से लगभग दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गया। बताया जाता है कि लूटपाट करने के बाद तीनों बदमाश पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया। घटना के समय कई ग्राहक भी मौजूद थे। लेकिन अपराधियों के हाथ मे पिस्टल रहने के कारण सभी डर गए।

सीएसपी में लूटपाट की घटना की सूचना कर्पूरीग्राम थाना को दी गई। सूचना मिलते ही कर्पूरीग्राम पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में कर्पूरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो लाख रुपए लूटने की बात कही जा रही है। शंभूपट्टी गांव में एक गुमती में सीएसपी का संचालन किया जा रहा है। जहां लूट की घटना की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शीघ्र ही पुलिस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।