यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि टॉप-20 में शामिल कुख्यात अपराधी मो अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वह ताजपुर थाना के कस्वेआहर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों पूर्व समस्तीपुर जिला अन्तर्गत दक्षिण ग्रामीण बैंक शाखा चाँदचौर उजियारपुर शाखा, हरपुर एलौथ मुसरीघरारी एवं शाखा महमदा पूसा में हुये लूट की घटना का मुख्य सरगना, खानपुर स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड, नगर थाना अन्तर्गत जर्दा व्यवसायी के साथ लूट-पाट एवं गोली कांड की घटना हुई थी।इसके अलावे सराय (वैशाली) थाना अन्तर्गत हुये चीनी व्यापारी के साथ हुये 13 लाख की लूट की घटना, एनएच बंगरा थाना अन्तर्गत हुये दो बाईक लूट की घटना, वारिसनगर थाना अन्तर्गत गोली मारकर समूह लूट की घटना, सकरा (मुजफ्फरपुर) थाना अन्तर्गत बाईक लूट की घटना में इसकी तलाश थी।
एसपी ने बताया कि वर्ष 2023 में विगत मार्च महीने में उजियारपुर, मुसरीघरारी एवं पूसा थाना अन्तर्गत तीन दक्षिण ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुये लूट की घटना का सफल उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये रूपये की बरामदगी के लिए चार एसआईटी का गठन किया गया था। उपरोक्त तीनों बैंक लूट कांडों का पूर्व में उदभेदन करते हुये घटना में संलिप्त मो जावेद उर्फ नियाज, सुधांशु कुमार उर्फ विक्की एवं रामबाबू उर्फ संजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा लूटी गयी 20 लाख 23 हजार रूपये की भी बरामदगी की गयी थी।
उपरोक्त तीनों लूट की घटनाओं का मास्टर माइंड एवं मुख्य अपराधकर्मी मो अरमान घटना के समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसआईटी लगातार प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में विशेष टीम को तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर सूचना मिली की कुख्यात अपराधी मो अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है और ऐशो आराम की जिंदगी व्यतित कर रहा था।
इस सूचना पर विशेष टीम के द्वारा फरार कुख्यात अपराधी मो अरमान को हरियाणा के फरीदाबाद जिला अन्तर्गत मुजेसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उक्त अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछ-ताछ किया जाएगा। एसपी ने बताया कि ताजपुर, उजियारपुर, पूसा थाना, मुसरीघरारी थाना, बगरा थाना, नगर थाना, वारिसनगर थाना, खानपुर थाना, सकरा (मुजफ्फरपुर) थाना, सराय वैशाली थाना में दर्जन भर से अधिक मामला दर्ज है।