राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला में हुई जांच

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला में हुई जांच

Doorbeen News Desk: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समस्तीपुर की मेडिकल टीम डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में ” स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत बालिकाओं का नेत्र जांच, एनीमिया की जांच, पोषण परामर्श, एच वि पी टीका की जानकारी और माहवारी स्वच्छता हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ बालिकाओं से स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है। अतः सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में सबको सहयोग करना आवश्यक है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट निरंजन कुमार ने बालिकाओं का वजन ऊंचाइ व अन्य जांच कर आवश्यक प्रपत्रों का संधारण करवाया। मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा, विमला कुमारी, अर्चना कुमारी, सुधा कुमारी, प्रियंजली आदि ने भरपूर सहयोग किया।