व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
मुख्यमंत्री ने शहीद सूरज नारायण सिंह के 119वीं जन्म जयंती में हुए सम्मिलित, दरभंगा में शहीद सूरज नारायण सिंह का आदमकद मूर्ति का होगा स्थापना
दूरबीन न्यूज डेस्क। दरभंगा पोलो मैदान लहेरियासराय दरभंगा में शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री बिहार सम्राट चौधरी, महेश्वर हजारी माननीय मंत्री, विजय कुमार चौधरी, मंत्री पूर्व सांसद आनंद मोहन आदि ने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद सूरज नारायण सिंह के तैलचित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित किया। आनंद मोहन ने संबोधित करते हुए सूरज नारायण सिंह के इतिहास के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सूरज नारायण सिंह का जन्म दरभंगा जिले के नरपतिनगर गांव में 17 मई,1906 को हुआ था। इन्होंने सविनय अवज्ञा आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभायें। इस आन्दोलन के अन्तर्गत दरभंगा जिले में ‘नमक सत्याग्रह आंदोलन में अग्रणी नेता रहे। परिणामस्वरुप उन्हें तीस हफ्तों की सजा हुई,1932 में पुनः सत्याग्रह में भाग लेने के लिये उन्हें कारावास भेजा गया।
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् वे किसान एवं समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे,ऐसे ही एक मजदूर आंदोलन के समय वे पुलिस की लाठी से घायल हो गये,इसी कारण से 21 अप्रैल, 1973 को उनका देहान्त हो गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह जी का स्मारक दरभंगा जिले में होगा। शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति की स्थापना दरभंगा शहर में जिलाधिकारी दरभंगा को स्थापित का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पटना में हर साल कार्यक्रम होता है, सरकारी कार्यक्रम अब दरभंगा में भी होगा।
उन्होंने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह का 119 वीं जन्म जयंती है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री बिहार -,श्री संजय सरावगी,,श्री मदन सहनी, श्री हरि सहनी, श्री गोपाल जी ठाकुर माननीय सांसद दरभंगा, श्रीमती लवली आनंद माननीय सांसद शिवहर,श्री विनय कुमार चौधरी माननीय विधायक बेनीपुर, माननीय विधायक हायाघाट श्री रामचंद्र साह, श्री मुरारी मोहन झा माननीय विधायक केवटी,श्री चेतन आनंद माननीय विधायक शिवहर,जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी, श्री अभिषेक सिंह, जिला अध्यक्ष श्री आदित्य झा, श्री देवेंद्र कुमार झा,श्री गोपाल मंडल,माननीय मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि,आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री कौशल किशोर, पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम,जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी आदि उपस्थित थे।