व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर के 58वे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह निशान शोभायात्रा निकाली
समस्तीपुर। श्री खाटू श्याम बिहारी मंदिर के चल रहे तीन दिवसीय 58वे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह निशान शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें महिलाओं के साथ बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। खाटू श्याम बिहारी मंदिर से निकली शोभायात्रा से शहर श्याममय हो गया। शहर में जिस भी रास्ते से गुजरी उधर लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की बारिश करने के साथ ठंढा जल, जूस, शर्बत और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। आनद बंका, रितेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विकास केडिया, सोनू मोदी आदि निशान शोभायात्रा को सुव्यवस्थित करने में जुटे हुए थे।
वहीं एएसपी संजय कुमार पांडेय व सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए शोभायात्रा के साथ साथ चल रही थी। विशेष रूप से बिजली विभाग की टीम भी मुस्तैद थी। सुबह नियमित आरती के बाद निशान शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें 701 महिला, बच्चे और पुरुष श्रद्धालु निशान लेकर चल रहे थे। सबसे आगे खाटू श्याम बिहारी बाबा का रथ था।
उससे आगे घोड़े पर सवार लोग थे, जो लोगों को शोभायात्रा के आने की सूचना दे रहे थे। शोभायात्रा में बैंड बाजे भी शामिल थे जो श्याम बाबा पर आधारित भजन से श्रद्धालुओं को झूमा रहे थे। वही एक दर्जन ई रिक्सा पर बंधे लाउडस्पीकर पर भी बाबा के भजन बजाए जा रहे थे। शोभायात्रा के पूरे रास्ते मे शोभयात्रियों के स्वागत को लाल कारपेट भी बिछाया गया था।
मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा मारवाड़ी बाजार, स्टेशन चौक, रामबाबू चौक, टुनटुनिया गुमटी, पुरानी पोस्ट ऑफिस, आर्यसमाज रोड, गणेश चौक से गोला रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंच समाप्त हुई। इससे पहले हनुमान मंडल की ओर से चंद्रदेव मोर के अलावा भरत पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, गिरधारी अग्रवाल, आनंद खेमका, राजेश अग्रवाल, रवि सिंघानिया आदि ने निशान शोभायात्रा में शामिल लोगों को रास्ते मे जूस, शर्बत पिलाया।