Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कला कौशल कार्यक्रम में बच्चों ने प्रदर्शित किये अपनी कलाकृतियां, बच्चों की हुनर से अंचभित हुये अभिभावक

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। कला कौशल कार्यक्रम में बच्चों ने प्रदर्शित किये अपनी कलाकृतियां, बच्चों की हुनर से अंचभित हुये अभिभावक। बिरौली स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा परिसर में शनिवार को बच्चों ने अपनी-अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन कर अभिभावकों और अपने साथियों को अचंभित किये। विद्यालय ने बैगलेस डे के अवसर पर कला कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल द्वारा संयोजित किया गया था। उन्होंने दिसबंर माह में बैगलेस डे के अवसरों पर बच्चों को विभिन्न सामग्रियों – घर के बेकार सामग्रियां, आसपास के पौधों की पत्तियां व टहनियां, मिट्टियां, कागज और गत्तों से कलात्मक वस्तुओं का निर्माण करने के तरीके बताये थे।

अपने शिक्षक के निर्देशन पाकर स्वाती, शिवानी, रत्ना रानी, चंदा, आसमीन, कल्पना, मानवी, प्रियंका, लक्ष्मी, मनीष, रवि, अभिरंजन, मो असफाक, रजनीश आदि छात्र – छात्राओं द्वारा आकर्षक क्राफ्ट बनाये गये थे, जिसे देखकर अन्य बच्चे और अभिभावक दंग रह गये। कला कौशल के संयोजक शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार बैगलेस डे पर कला का व्यवहारिक ज्ञान बच्चों को रोमांचित ही नहीं करते बल्कि उनमें कुछ नया करने की ललक भी पैदा करते हैं।

प्रधानाध्यापक मंडल राय ने शिक्षक और बच्चों के कार्यक्रम को प्रेरणादायी बताते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना मेरा प्रथम लक्ष्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षक प्रमाण – पत्र प्रदान किये गये।