यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर के रोसड़ा व सरायरंजन में दो दवा दुकान का लाइसेंस निलंबित। समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित दवा दुकानों का लगातार जांच की जा रही है। इस दौरान गड़बड़ी मिलने के कारण जहां दो दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है, वहीं दो से जवाब तलब किया गया है। सहाक औषधि नियंत्रक शंभू ठाकुर के द्वारा उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार रोसड़ा भिड़हा में स्थित खुशी ड्रग स्टोर एवं सरायरंजन हाईस्कूल चौक स्थित अमन मेडिकल हॉल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड में शंकर मार्केट स्थित प्रेम ड्रग एजेंसी एवं प्रेम इंटरप्राइजेज में गड़बड़ी मिली। जिसके कारण दोनों दुकान के संचालक से जवाब तलब किया गया है।