यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। पिता को पैसा लौटाने के बदले लूट की रची झूठी साजिश। समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र में युवक से नगदी व बाइक लूट की घटना पुलिस की जांच में झूठी निकली। हालांकि दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हलचल मच गयी थी। एसपी व डीएसपी अंगारघाट थाने की घंटी बजा लगातार अपडेट मांगते रहे। जिससे अंगारघाट थाने की पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंघ में दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी ने बताया कि उजियारपुर थाना के लोहागीर निवासी युवक सुमित सुमन ने लूट की झूठी कहानी रची थी। उसने अपने पिता से पैसा लिया था। जिसे लौटाने का पिता दवाब बनाये हुए थे। लेकिन उसके पास पैसा नहीं था जिससे पिता को झांसा देने के लिए लूट की कहानी बनायी।
युवक ने अंगारघाट पुलिस को सूचना दी कि सोमवार को दिन में करीब बजे अंगार से दलसिंहसराय जाने वाली सड़क पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर उससे 50 हजार रुपये व बाइक लूट लिया। युवक की इस सूचना से अंगारघाट पुलिस सकते में आ गयी। अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय आननफानन में घटना स्थल पर पहुंच तहकीकात शुरू कर दी।
वहीं घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए युवक से भी पूछताछ की। उसी बीच युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक में जीपीएस लगा हुआ है। जिसके चलते बदमाशों ने घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर सपहा स्थित चिमनी के पास सड़क किनारे बाइक छोड़ दी है। जिसके बाद पुलिस सपहा गयी और बाइक को थाने ले आयी।
इसके बाद पुलिस ने बैक जाकर युवक के बैंक खाता की जांच की, जिसमें पुलिस को पता चला कि सोमवार को उसके खाते से कोई निकासी नही हुई है। पुलिस के अनुसार उसके खाते में पिछले 31 मई के बाद महज 538 रुपया ही बचा हुआ था। बाद में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने थाना पहुंचे और युवक को आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी देने के साथ पीआर बांड पर छोड़ दिया।
राज्य के सभी जिला में पुलिस को किया गया अलर्ट, सुरक्षा के लिए 110 कंपनियों की हुई तैनाती