Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में नून नदी में मिली युवती की लाश, वैशाली जिले की थी रहने वाली, जांच कर रही पुलिस

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। समस्तीपुर में नून नदी में मिली युवती की लाश, वैशाली जिले की थी रहने वाली, जांच कर रही पुलिस। विदित हो कि हलई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरुणा पुल के नीचे नून नदी में तैर रही एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी थी। यह लाश बुधवार की सुबह देखी गयी थी। सूचना फैलते ही नदी किनारे लोगों की भीउ़ उमड़ गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नदी से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने युवती का शव देखने के बाद सूचना दी। युवती की पहचान की कोशिश की गयी। फिलहाल वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र की बताई गई है। परिजनों को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का खुलासा होगा। युवती की उम्र 17 से 18 वर्ष के लगभग होगी। परिजनों के पहचान करने के बाद दिए गए आवेदन पर ही पुलिस अग्रतर कारवाई करेगी।

 

सोने की चेन खरीदने गए बदमाश, फिर साथी को बुलाया और लूट लिया 51 लाख की ज्वेलरी