Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का रहता जमावड़ा, विरोध करने पर गार्ड को धमकाया

यहां क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 

दूरबीन न्यूज़ डेस्क, समस्तीपुर। आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का रहता जमावड़ा, विरोध करने पर गार्ड को धमकाया। समस्तीपुर शहर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

असामाजिक तत्वों का हौसला इतना अधिक बढ़ गया कि अब वह स्कूल परिसर में भी पहुंचकर छात्राओं से भी छेड़छाड़ करने लगे हैं। वहीं विरोध करने पर गार्ड को भी धमकाकर निकल जाते हैं। ताजा मामला शहर के काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर स्कूल का है। जहां असामाजिक तत्वों से तंग आकर प्राचार्य ने पुलिस को लिखित शिकायत की है।

 स्कूल में असामाजिक तत्वों के जमावड़ाओ एवं छात्राओं से छेड़छाड़ करने व धमकाने की शिकायत मिलते ही नगर पुलिस भी हरकत में आ गई है। नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि अब आप चिंता मुक्त होकर कार्य करें। पुलिस की स्कूल पर नजर रहेगी। इस दौरान स्कूल अवधि एवं रात में भी पुलिस की टीम गश्त लगाएगी।

ताकि वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं हो सके। बताया जाता है कि आरएस इंटर स्कूल परिसर में खंडहर नामा सरकारी भवन है जहां रात में  सामाजिक तत्व जुड़ते हैं वहीं दिन में भी और असामाजिक तत्व वहां पहुंचकर नशापन व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

इसको देखते हुए स्कूल के प्राचार्य अवधेश झा ने नगर थाना में जाकर लिखित आवेदन दिया है। इसके बाद नगर पुलिस की टीम स्कूल पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही स्कूल परिसर आने जाने वाले अन्य मार्गों का भी जायजा लिया, जिसके रास्ते असामाजिक तत्व के भागने की संभावना हो।

बता दे की कुछ दिन पहले स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी। इसका विरोध करने पर और सामाजिक तत्वों ने गार्ड को भी धमकाया था। जानकारी के अनुसार दिन में भी पीछे के रास्ते असमाजिक तत्व पुराने खण्डरनुमा भवन में पहुचकर नशापान करता है।

समस्तीपुर में नून नदी में मिली युवती की लाश, वैशाली जिले की थी रहने वाली, जांच कर रही पुलिस