यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने लाखों के ज्वैलरी लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोने की चेन खरीदने गए बदमाश, फिर साथी को बुलाया और लूट लिया 51 लाख की ज्वेलरी। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। जहां अपराधी पहले ग्राहक बनकर सोने का चेन खरीदने दुकान में पहुंचा। फिर अपने साथियों को बुलाकर 51 लाख से अधिक रुपए मूल्य के ज्वैलरी लूट कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते हैं मुजफ्फरपुर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय के रामदयालू नगर में स्थित कोलकाता ज्वेलर्स में बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना आरडीएस कॉलेज के पास की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स की दुकान में सबसे पहले एक अपराधी सोने की चेन खरीदने के लिए पहुंचा था। उसने कुछ अलग-अलग डिजाइन के चेन को भी देखा।
फिर बताया कि वजनी चेन दिखाओ, जिसके बाद सेल्समैन ने काउंटर पर अलग-अलग चेन का सेट निकाला। इस दौरान अपराधी ने दुकान के बाहर खड़े अपने दो अन्य साथियों को भी दुकान के अंदर बुला लिया। फिर अचानक तीनों अपराधियों ने हथियार के बल पर सेल्समैन से सोने के गहने लेकर बैग में भर लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी जांच के लिए पहुंच चुके हैं।