Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संध्या आरती के दौरान मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, आरती में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक

दूरबीन न्यूज डेस्क। चैत नवरात्र में भी संध्या आरती के दौरान मंदिरों में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़। आरती में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। इस दौरान मंदिरों में की जा रही भगवती आरती से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में हो उठा है। समस्तीपुर जिले के विभिन्न मंदिरों में चैत नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। इस कड़ी में खानपुर प्रखंड के रंजीतपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को आयोजित संध्या आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

आरती के बाद श्रद्धालुओं को जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान मन हो गया है। मंदिरों में आरती के दौरान खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक जुट रही है  भगवती के भजनों एवं मंत्रों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन गया है। बता दे की चैती नवरात्रा के दूसरे दिन माता के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई। पंडितों ने बताया कि ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप पूर्ण रूप से ज्योतिर्मय एवं अत्यंत भव्य है। इस दिन साधक का मन स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होता है। इस चक्र में अवस्थित मन वाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।