दूरबीन न्यूज डेस्क। सीएसपी संचालक को गोली मारकर रुपए लूटने का प्रयास, जख्मी होने के बावजूद सीएसपी संचालक वहां से भाग निकला। परिहार थाना क्षेत्र के बबुरबन एवं पकड़िया के बीच निर्माणाधीन पुल के समीप अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के ऊपर फायरिंग की एवं कैश लूटने का प्रयास किया। हालांकि जख्मी होने के बावजूद सीएसपी संचालक वहां से भाग निकला। जिसके कारण अपराधी कैश लूटने में नाकाम रहा। पीड़ित सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद यादव है।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिहार पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि पीड़ित अपराधियों की गोली से या किसी और चीज से जख्मी हुआ है यह अब तक साफ नहीं है।
फायरिंग को लेकर भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम राधेश्याम प्रसाद यादव बाइक से अपने घर पकड़िया जा रहे थे। बबुरबन एवं पकड़िया गांव के बीच पल के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन राधेश्याम उन्हें चकमा देकर किसी तरह बाइक भगाने लगा। इसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। इसके बावजूद वह वहां से भाग निकला।