Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निसबड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ, प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा कुशल उद्यमी बनने का हूनर

सारण। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंद्रह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ तकनीकी कौशल प्रशिक्षण केंद्र (गामा सिंह लकड़ी दुकान के ऊपर), धेनुकी चौक मढ़ौरा, सारण (saran) में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह और बीजेपी नेता नागेंद्र राय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की लोगों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के बाद सभी को रोजगार से जुड़वाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा ताकि वे कुशल उद्यमी बन सकें। निसबड की राज्य समन्वयक श्रीमती ज्योत्सना सरण ने कहा की 15 दिवसीय प्रशिक्षण में लोगों को विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कुशल उद्यमी बनने का हूनर सिखलाया जायेगा।साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदानों और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम प्रबंधक आनंद कुमार ने कहा की पंद्रह दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उद्योग विभाग के डीआरपी ज्ञान प्रकाश, अमित कुमार, अमन कुमार, प्रशिक्षक अमित रंजन, रितिक कुमार, धनंजय पांडे आदि ने भाग लिया। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद आशा सेवा संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक आनंद कुमार ने किया।