Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में अपराध की योजना बना रहे पटना के एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हुआ फरार 

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे पटना के एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि दो अपराधी मौके से फरार हो गया। मामला मथुरापुर ओपी के  मथुरापुर झिल्ली चौक बांध के पास की है। गिरफ़्तार अपराधी की पहचान मो एहतेशाम उर्फ अदनान के रूप में हुई है। गिरफ़्तार बदमाश पटना जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी का रहने वाला है।

पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए शनिवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गस्ती के दौरान मथुरापुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांध के पास कुछ अपराधी एकत्र होकर किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं । इसी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इस क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो मौके से फरार हो गए।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है। वहीं पुलिस उसके पूछताछ के आधार पर फरार दोनों बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण घटना से पूर्व ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। मथुरापुर पुलिस के द्वारा यह सराहनीय कार्य की गई है।