Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गृह भेदन की घटना के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, ससुराल गए युवक ने दी थी घटना को अंजाम, चोरी के समान के साथ हुआ गिरफ्तार

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर पुलिस ने गृह भेदन की घटना के 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चोरी के समान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है। खुलासा में यह बात सामने आई की ससुराल गए युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने चोरी के समान के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की है।  जहां 30-31 जनवरी की रात चोरों ने शकीना खातून के बंद घर से इन्वर्टर बैट्री और ज्वैलरी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

समस्तीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई दो चांदी की पायल, दो चांदी के ब्रासलेट, दो चांदी की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। चोरों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के राजा कुमार और श्रवण कुमार के रूप में की गई है।

इस संबंध में एएसपी संजय पांडे का बताना है कि अज्ञात चोरों के द्वारा एक बंद घर में चोरी की घटना की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी गई सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है  गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजा कुमार अपने सहयोगी के सतज ससुराल आया था। जो बंद घरों के रेकी किया। इसके बाद अपने सहयोगी सरवन के साथ घटना को अंजाम दिया।