समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के कोरबद्धा एपीएचसी में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रजनीकांत सेवानिवृत हो गए। डॉ. रजनीकांत के सेवानिवृति होने पर अस्पताल परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. एसके चौधरी ने की। इस दौरान डॉ. रजनीकांत के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे सीख लेने की जरुरत पर बल दिया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने डॉक्टर रजनीकांत से अपील करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी गरीब एवं और असहाय की सेवा करते रहेंगे। ताकि जरूरतमंद को समुचित इलाज मिल सके। डॉ. रजनीकांत ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी गरीबों की सेवा करते रहेंगे।
डॉ. रजनीकांत ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी गरीबों की सेवा करते रहेंगे। इसके लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। साथ ही गरीबों व असहाय की सेवा के लिए शीघ्र ही नयी पहल करने का भी आश्वासन दिया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. रवि कुमार गुप्ता, डीआईओ डॉ विशाल कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. जूही, डॉ. किसलय, महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन, गौतम कुमार, कलीमुल्लाह, कुमार सौरभ, रेबा कुमारी, पूनम कुमारी, सुधा भारती, सतीश कुमार राम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। विदाई के समय कर्मियों के साथ-साथ डॉ. रजनीकांत की भी आंखे भर आयी।