यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। केंद्र सरकार के द्वारा जारी बजट में समस्तीपुर रेल मंडल में कई योजनाओं को गति मिलेगी। जबकि कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जीवित रखने के लिए एक-एक हजार रुपए दिया गया है। शहर के समस्तीपुर कर्पूरीग्राम स्थित भोला टॉकिज गुमती संख्या 53 एक एवं दलसिंहसराय स्थित गुमती संख्या 32ए पर आरओबी निर्माण पर एक बार फिर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।
रेल बजट में इन दोनों परियोजनाओं के लिए मात्र एक-एक हजार रुपए दिया गया है। वहीं लहेरियासराय दरभंगा के बीच 25 नंबर रेल गुमती को भी मात्र एक हजार रुपए दिया गया है। जबकि समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को गति मिलेगी। इस खंड पर अमान परिवर्तन के लिए पांच करोड़ रुपए दिया गया है। विदित कि 38 किलोमीटर रेलखंड पर वर्ष 2017 से ही दोहरीकरण कार्य जारी है।
इसी प्रकार नई रेल लाइन के तहत जयनगर दरभंगा नरकटियागंज, दरभंगा कुशेश्वर स्थान 70 किमी, खगड़िया कुशेश्वर स्थान 44 किलोमीटर रेल लाइन व सकरी हसनपुर के बीच 79 किमी रेल लाइन के लिए भी राशि आवंटित की गयी है। इसके अलावे समस्तीपुर रेल मंडल में समपार फाटक, रेलवे यार्ड, ब्रिज सहित अन्य कार्यों के अलावे डबल लाइन सहित अन्य कई योजनाओं पर राशि दी गयी है।