Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के दलसिहसराय में लूटपाट के दौरान महिला की गला दबा कर हत्या, क्षेत्र में सनसनी, मोहल्ले में दहशत का माहौल

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में लूटपाट के दौरान बेखौफ बदमाशों ने घर में रह रही महिला की गला दबा कर हत्या कर दी गयी।घटना के समय महिला अकेली थी, वही उनके पतीं ड्यूटी गए थे। घटना शुक्रवार शाम की है। यह मामला दलसिंहसराय के ब्लॉक रोड की है, जहां बदमाशों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मृतका की पहचान मुख्य डाकघर दलसिंहसराय में कार्यरत डाक सेवक  प्रमोद महतो की पत्नी  अनिता देवी (59) के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लूटपाट के दौरान बदमाशों ने घर मे मौजूद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की बतायी गई है। जब पड़ोसी ने घर का दरबार खुला व समान बिखरा पड़ा देखा तो प्रमोद महतो को फोन पर सूचना दिया। जब घर आए तो देखा कि उनकी पत्नी अनिता बेड पर थी तथा गला व चेहरा मफलर से बंधा था। मफलर हटाने पर पाया कि नाक आदि से खून निकला हुआ था।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लूट पाट के दौरान महिला ने विरोध की होगी तो बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी होगी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश सदल बल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गये। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि गला दबाकर बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी है। कमरों में सामान बिखरा है। लेकिन मृतका के गले मे मंगलसूत्र, कान में झुमका आदि सलामत है।