Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुलासा : समस्तीपुर में फर्जी सिम से कपड़ा व्यवसायी से मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी, पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले व सिम बेचने वाले को किया गिरफ्तार

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के कपड़ा व्यवसायी व रेमंड शो रूम के मालिक दीपक कुमार मोदी से मोबाइल पर दस लाख रुपए रंगदारी मांगने मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में नगर थाना पर शुक्रवार की शाम प्रेसवार्ता करते हुए समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 19 दिसंबर को मारबाड़ी बाजार के कपड़ा व्यवसायी दीपक मोदी से मोबाइल कॉल एवं मैसेज कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसमें नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने के मामले में शहर के मोहनपुर के बबलू शर्मा के पुत्र सन्नी कुमार एवं फर्जी सीम उपलब्ध कराने वाले मूसापुर के विनय कुमार वर्मा के पुत्र डब्लू कुमार उर्फ राज को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके पास से एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त सीम कार्ड भी बरामद किया गया है। मानवीय सूचना एवं तकनीकि सूचना पर फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले डब्लू कुमार उफ राज को पकड़ा गया, जिसके निशानदेही पर रंगदारी मांगने वाला सन्नी कुमार को भी मोबाइल व सीम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्या, एसआई प्रताम कुमार सिंह, इकराम फारुखी, आंनद शंकर गौरव, राजन कुमार, सन्नी कुमार मौसम व प्रवीण कुमार शामिल थे।

एएसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने सूचना पर मोबाइल पर रंगदारी मांगने की जांच की गयी। जिसके बाद जांच में सामने आया कि कुबौली के आशिष कुमार सिंह के नाम से सीम था। जिसमे यह बात सामने आया कि सिम लेने के दौरान दो बार फोटो खींचकर दुकानदार ने उसके आधार से दो सिम निकाल लिया। जिसमे दूसरा सिम साढ़े तीन सौ रुपये में सन्नी को बेच दिया। इस मामले में आशीष के बयान पर भी डब्लू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।