Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खुलासा : पूसा थाना क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मी से लूट का खुलासा, अंतरजिला के दो लाईनर सहित चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट के रुपए भी बरामद

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले पूसा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बंधन बैंक कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेसवार्ता करते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 31 अक्टूबर को बंधन बैंक कर्मी धर्मवीर कुमार से हथियार के बल पर 68 हजार 410 रुपए, टैब, मौरफो की लूटपाट की गयी थी। इस मामले में वैशाली जिला के महुआ निवासी धर्मवीर कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद एसपी विनय तिवारी के द्वारा सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के बसतपुर बखरी वार्ड 14 निवासी आदित्य कुमार एवं मो. सज्जाद उर्फ छोटू, पूसा थाना के मलिकौर निवासी राजदीप कुमार उर्फ मिठ्ठू व संगम कुमार को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के साढ़े 11 हजार रुपए, लूटा गया बैग व अन्य कागजात, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं चार मोबाइल बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि टीम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान के बाद संगम एवं राजदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 जिसने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों का नाम बताया। पूछताछ के क्रम में लूट का लाईनर आदित्य कुमार एवं मो. सज्जाद को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि इनके घर के पास बंधन बैंक के एक कर्मी समूह से पैसा लेकर बाइक से भुसकौल जाता है। समूह के पैसा लेकर जाने की सूचना पर इन लोगों ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाया और संगम की बाइक लेकर राजदीप एवं दिव्यांशु व अनीष ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना का उदभेदन करते हुए मुख्य साजिशकर्ता संगम कुमार, लाईनर मो सज्जाद, आदित्य कुमार व राजदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार संगम कुमार पूर्व में भी लूट की घटना में जेल जा चुका है। वहीं राजदीप उर्फ मिठ्ठू ने वर्ष 2022 में पंजाबी कॉलोनी में एक शिक्षक पर गोली चलाने के मामले में उसे जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि टीम में पूसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रकांत गौरी, डीआईयू शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के अलावे पूसा थाना के दारोगा प्रियरंजन कुमार एवं श्रेया कुमारी शामिल थी।