Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समोसा खाने के साथ ही जमीन पर गिरी बच्ची, फिर हो गयी मौत, बच्ची की मौत की घटना बाद बाजार में मच गया हड़कंप

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन डेस्क: बीमार बच्ची को समोसा खिलाना एक परिवार के लिए महंगा पड़ा। समोसा खाते ही बच्ची बेहोश होकर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी। इससे बाजार में भी हड़कंप मच गया। घटना जहानाबाद जिले के रतनी ब्लॉक का है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नवगढ़ निवासी मिथिलेश मांझी अपनी आठ वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए शकूराबाद सीएचसी पहुंचे थे। जहां डाक्टर से इलाज के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी क्रम में पीएचसी के पास स्थित एक होटल से समोसा खरीद कर बच्ची को खाने के लिए दे दिया।

होटल में ही बच्ची समोसा खाते-खाते जमीन पर गिर गयी। यह देखकर परिजन आनन फानन में बच्ची को रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। समोसा खाने के द्वारा बच्ची की मौत की घटना बाजार के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। दुकानदार के साथ साथ बाजार में भी हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव निवासी मिथिलेश मांझी की 8 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की तबीयत पूर्व से खराब थी।

बुखार से पीड़ित प्रीति का कई दिनों से निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था। बुखार ठीक नहीं होने पर परिवार के लोग शनिवार को रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने के लिए आए थे। जहां बच्ची की मौत से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मिथिलेश मांझी ने अपनी पुत्री का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर ले गया। इस संबंध में सीएचसी के चिकित्सक एमडी सैयद अफजल महमूद ने बताया कि अस्पताल में बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल आने से पूर्व ही बच्ची की मौत हो गयी थी।