Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पटना और नई दिल्ली के बीच गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का किया जायेगा परिचालन, छठ व दिवाली पर घर आने में होगी सुविधा

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

हाजीपुर। आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इससे छठ व दिवाली में घर लौटने वाले परदेशियों को काफी सुविधा मिलेगी। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। जिनका विवरण निम्नानुसार है।

गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस : नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस : पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में 3E के 20 कोच होंगे।