Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रेल हादसा के बाद परिचालन हुआ सामान्य, रघुनाथपुर में 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण परिचालन था बाधित

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

हाजीपुर। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को रात्रि 09.53 बजे आनंद विहार टर्मिनस से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था। रेलवे ने उक्त रेलखंड पर परिचालन सामान्य कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अप एवं डाउन लाईन को रेल परिचालन हेतु फिट कर दिया गया है।

उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्रवार  सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन हेतु फिट करते हुए पहली ट्रेन 13209 पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एक्सप्रेस 10.09 बजे रधुनाथपुर पहुची एवं 10.14 बजे यहां से पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के लिए प्रस्थान की। इसके उपरांत 13.00 बजे डाउन लाईन को भी परिचालन हेतु फिट करते हुए डाउन लाइन से 17.12 बजे सर्वप्रथम मालगाड़ी का परिचालन किया गया।