Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूटा, रुपये भरा बैग लूटा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर लूटा, रुपये भरा बैग लूटा। समस्तीपुर के बिथान थानां के उजान निवासी सीएसपी संचालक को गोली मारकर रुपये वाला बैग लूट लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी। जानकारी के अनुसार, बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव निवासी राजेश साह के पुत्र नवीन कुमार जगमोहरा गांव में सीएसपी चलाते हैं। बताया गया है कि शनिवार को दिन में करीब 11.30 बजे वे बाइक से रुपये वाला बैग लेकर सीएसपी जा रहे थे।

उसी क्रम में पुसहो चौक पहुंचने पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से घेरने के बाद गोली मार रुपये वाला बैग लूट लिया। बताया गया है कि सभी बदमाश पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। सीएसपी संचालक को लूटने के बाद तीनों फरार हो गए। बताया गया है कि बदमाशों की गोली सीएसपी संचालक की कनपटी के पास लगी। लोगों के सहयोग से जख्मी सीएसपी संचालक को आननफानन में बिथान पीएससी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने गोली निकालने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

बताया गया है कि परिजन जख्मी सीएसपी संचालक को बेगूसराय ले गए। इधर, बिथान थानां अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। संभावित बदमाशों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हुई है। जख्मी सीएसपी संचालक का बयान लेने के बाद लूट के रकम की जानकारी मिल पाएगी। दूसरी ओर लोगों में चर्चा है कि सीएसपी संचालक से बदमाशों ने करीब तीन लाख की लूट की है।