Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्य छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्य छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार।समस्तीपुर मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य असगर कमाल (58) को छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पांच दिसंबर को जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल ने एससी/एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

आवेदन में कल्याण पदाधिकारी ने कहा है कि तीन दिसंबर को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की प्रबंधक रश्मि कुमारी से सूचना मिली कि प्राचार्य असगर कमाल ने कक्षा चार, सात, आठ व नौ की छात्राओं के साथ छेड़खानी की है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने सत्यापन के लिए स्कूल का निरीक्षण किया। छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य ने गलत नीयत से शरीर को स्पर्श किया है।

सत्यापन के समय विद्यालय की शिक्षिका व छात्रावास अधीक्षक अर्चना कुमारी, शिक्षिका कंचन माला, संजू कुमारी, कम्प्यूटर शिक्षिका ऋचा कुमारी उपस्थित थीं।

जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में पाक्सो व एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।