Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अनिल ज्वेलर्स लूटकांड में पांच बदमाशों को दबोचा, दबोचे गये सभी बदमाश रहने वाले हैं वैशाली जिला के

हमारे व्हाट्सएप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। अनिल ज्वेलर्स लूटकांड में पांच बदमाशों को दबोचा, दबोचे गये सभी बदमाश रहने वाले हैं वैशाली जिला के। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में अनिल ज्वेलर्स में हुए भीषण लूट मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इन बदमाशों को जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी ताजपुर में किसी ज्वेलरी को लूटने की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पपर पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी को अपने कब्जे में लिया। हालांकि कुछ बदमाश भागने में सफल रहे। इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि 23 नवम्बर को अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना के बाद पुलिस की विशेषा टीम गठित की गयी थी।

जो घटना का उद्भेदन करने के लिए लगातार अनुसंधान के साथ छापेमारी में जुटी हुई थी। इस क्रम में एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की थी। सत्यापन में पता चला कि उक्त बाइक बदमाशों की ही थी। जिसके जांच के आधार पर बदमाशों को चिह्नित करने के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में ही गुरुवार को बदमाशों के ताजपुर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटने की सूचना मिली। जिसके बाद ताजपुर पुलिस को अलर्ट करने के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद बदमाशों से की गयी पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों ने ही अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी ने बतायाा कि गिरफ्तार सभी पांंच बदमाश वैशाली जिला के रहने वाले हैं। इसमें पातेपुर के बाजितपुर अहरा का सोनू सहनी, महिसौर थाना के यदुनंदनपुर का राजवेन्द्र सहनी व विकास कुमार सहनी, पातेपुर के बरडडीहा तुर्की का प्रमोद कुमार सहनी व राकेश कुमार शामिल है। एसपपी ने बताया कि इनमें से सोनू सहनी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है। अन्य का आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन जो अपराधी फरार है उनका आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, चार गोली, तीन मोबााइल, एक बेलेररो व तीन बाइक बरामद की गयी है। बरामद तीनों बाइक का अनिल ज्वेलर्स में लूट के लिए उपयोग किया गया था। एसपी ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर 593.03 ग्राम सोने के और 485.6 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये गये। एक हीरा का जेवर भी मिला।

इस छापेमारी में एएसपपी संजय कुमार पांडेय, नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, पुनि अजीत कुमार, चन्द्रकेतु, शिवपूजन के अलावा ताजपुुर, मुसरीघरारी, वैनी, पूसा व महिला थाना अध्यक्ष के अलावा पुअनि प्रताप कुमार सिंह, इकरार फारूकी, प्रवीण कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

नगर थाना अध्यक्ष ने स्वयं गड्ढा खोद निकाले सभी जेवरात
समस्तीपुर। अनिल ज्वेलर्स में लूट के बाद बदमाशों ने गड्ढा खोद जमीन के काफी अंदर लूटे गये जेवरात को छुपा रखा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर से भागने के बाद बदमाशों ने मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में सभी जेववर को गड्ढा खोद छुपाया था। बाद में वहां से निकाल वैशाली जिला में ले जाकर जमीन के अंदर गाड़ दिया था। पूछताछ में इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ वैशाली गये और स्वयं कुदाल से बताये गये जगह की खुदाई की। काफी गड्ढा खोदने के कारण उनके हाथ में ठेला भी पड़ गया।

आठ बदमाश शामिल थे लूटकांड में
अनिल ज्वेलर्स में लूट की घटना में आठ बदमाश शामिल थे। गिरफ्तार बदमाशों में शामिल मुख्य अपराधी सोनू सहनी ने बताया कि पत्रकारों को बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आठ अपराधी आये थे। जिसमें से पांच दुकान के अंदर गये थे जबकि तीन बाहर थे। उसने बताया कि लूट की घटना का मास्टरमाइंड कोई और है। जिसके बारे में उसे जानकारी नही है।