Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईसीआरएमसी समस्तीपुर की मंडल स्तरीय टीम सैकड़ो की संख्या में पहुंची जयनगर, आगामी यूनियन चुनाव में समाडी डिपो जयनगर के कर्मचारियो ने लिया परिवर्तन करने का संकल्प।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। ईसीआरएमसी समस्तीपुर की मंडल स्तरीय टीम सैकड़ो की संख्या में पहुंची जयनगर, आगामी यूनियन चुनाव में समाडी डिपो जयनगर के कर्मचारियो ने लिया परिवर्तन करने का संकल्प। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समस्तीपुर की मंडल स्तरीय टीम ने रेलवे में यूनियन के मान्यता हेतु आगामी होने चुनाव को लेकर मंडल मंत्री श्री अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में जयनगर स्टेशन का दौरा किए। जिसमे समाडी डिपो जयनगर सहित क्रू लाॅबी के साथ साथ स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे के सभी कार्यालयो में पहुँचकर मेंस कांग्रेस के पक्ष में आम छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने एवं एनएफआईआर को ईसीआर में मान्यता दिलाने के लिए अपील किए गए।

मौके पर उपस्थित कर्मचारियो में जोनल उपाध्यक्ष श्री नवीन कुमार राय, वर्किंग कमिटी मेम्बर/एनएफआईआर श्री नर्मदेश्वर यादव दरभंगा शाखा से श्री मदन कुमार महाशेठ, केवल कुमार झा, सागर सन्नी कारखाना/स्टोर शाखा समस्तीपुर से श्री अरविंद कुमार, मुख्यालय शाखा समस्तीपुर से श्री प्रभाकर कुमार सिंह ,चंदन कुमार, आलोक कुमार सिन्हा, श्याम नारायण, इमदाद अहमद , राम यतन बैठा, आउटडोर से नवीन कुमार सिन्हा, डिजल शेड से एस एन कामत, प्रदीप कुमार जयनगर शाखा से रजनीश कुमार इत्यादि के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियो नें जमकर प्रचार प्रसार किया।

यूपीएस गो बैक, एनपीएस गो बैक एनएफआईआर जिन्दाबाद ईसीआरएमसी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। मोके पर उपस्थित मंडल मंत्री श्री अभिनंदन ने काफी मजबूती से कहा कि पिछली बार एकसठ फीसदी कर्मचारियो ने सत्ता के विरोध में जो वोट किए थे। वह छोटे – छोटे वोट कटवा समूह मे जाने से उस वोट का किसी भी संगठन को कोई फायदा नहीं हुआ था, जिसका खामियाजा कर्मचारी पिछले 11 वर्षों से भुगत रहे हैं। मौके पर मौजूद प्रभाकर कुमार सिंह ने भी कहा कि हम लोग मान्यता में आने के बाद पहली प्राथमिकता ओपीएस के लिए संघर्ष करना हैं।