Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने लूटे करोड़ों के जेवरात, समस्तीपुर शहर में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में वारदात, दुकान बंद कर जजाने की तैयारी में थे दुकानदार व कर्मी

दूरबीन न्यूज डेस्क। ग्राहक बनकर आये बदमाशाों ने लूटे करोड़ों के जेवरात, समस्तीपुर शहर में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में वारदात, दुकान बंद कर जजाने की तैयारी में थे दुकानदार। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र में पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में ग्राहक बन कर घुसे बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात लूट लिया। इस घटना की जानकारी ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी। आननफानन में एएसपी संजय कुमार पांडेय व नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी। फिलहाल दुकानदार ने लूटे गये जेवरात की कीमत बताने में असमर्थता जतायी, लेकिन बताया कि बदमाशों ने कांउटर के अलावा 112 डिब्बे से आभूषण ले गये।

दुकानदार डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शाम करीब 6.40 बजे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे। उसी समय दो युवक दुकान में आये और चेन दिखाने को कहा। जिस पर उन्हें दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने को कहा गया। उसी बीच दो और युवक दुकान में आये। उसके बाद सभी ने पिस्तौल निकाल लूटपाट शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 112 डिब्बे व काउंटर से सभी आभूषण समेट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशाों ने दुकान में सिर्फ लूटपाट की, किसी से मारपीट नहीं की। लूटे गये आभूषण की कीमत बताने में दुकानदार ने असमर्थता जतायी।

कहा कि सभी सामान का आंकलन करने के बाद ही लूटे गये जेवरात के रकम के बारे में बताया जा सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान पर पहुंचे एएसपपी संजय कंुमार पांडेय ने भी सिर्फ इतना ही बताया कि लाखों की लूट हुई है। दुकानदार लूटे गये जेवरात का आंकलन करेंगे उसके बाद ही लूटे जेवरात की कीमत की जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ बदमाश का चेहरा दिख रहा है। जिसके आधाार पपर पुलिस टीम छापेमारी में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है। जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करने में सफल रहेगी।

घटना स्थ्ल पर बदमाशाों ने सुराग भी छोड़ा जिसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है। एएसपी ने बताया कि इस घटना को चार बदमाशों के अलावा और भी शामिल हो सकते हैं। चार दुकान में घुसे जबकि अन्य के बाहर रहने की संभावना है। बताया गया है कि सभी बदमाश बाइक से आये थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आराम से फरार हो गये।