दूरबीन न्यूज डेस्क। कल्याणपुर थाना अंतर्गत मलिकौली गांव में सर्पदंश से तीन साल के मासूम की मौत। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत मलिकौली गांव में सर्पदंश से तीन साल के मासूम की मौत हो गई! मृतक की पहचान गांव के उमेश राम के 3 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है!
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम रवि आंगन में खेल रहा था उसी दौरान आंगन में बने बिल से निकले सांप ने उसे डंस लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है! पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद राय ने बताया कि बच्चे की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है।