Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महाप्रबंधक ने स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ पर्व पर की गयी तैयारियों का लिया जायजा, विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का किया मुआयना

दूरबीन न्यूज डेस्क। महाप्रबंधक ने स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ पर्व पर की गयी तैयारियों का लिया जायजा, विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का किया। मुआयना। महाप्रबंधक  छत्रसाल सिंह ने आज सोनपुर, समस्तीपुर एवं दानापुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण कर छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा/सुरक्षा के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा हेतु पटना जंक्शन, सहरसा, दरभंगा आदि स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया ।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन, यात्री सुविधा/सुरक्षा सहित सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाओं की निरंतरता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इसी क्रम में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा पटना-मोकामा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इस रेल मार्ग में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया ।

महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ बाढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुनर्विकास कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया । विदित हो कि पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा । महाप्रबंधक द्वारा दरभंगा, खगड़िया एवं बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का भी गहन निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद तथा समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडलों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।