दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक।जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा अपने कार्यालय में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति की भी समीक्षा की गई । विदित हो की धान अधिप्राप्ति का कार्य 1 नवंबर 2024 से प्रारंभ है जो 15 फरवरी 2024 तक चलेगा । उक्त अवधि में किसान अपने धान को क्रय केंद्र पर बेच सकते हैं। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को कार्यों में तेजी लाने एवं निर्धारित लक्ष्य को ससमय में पूर्ण करने निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त समस्तीपुर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर ,जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम समस्तीपुर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।