दूरबीन न्यूज डेस्क। द उम्मीद स्लम के वंचित और जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली कीट वितरित कर दीपावली मनाया ।समस्तीपुर जिला के पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद दीपावली के अवसर पर समस्तीपुर नगर निगम के माल गोदाम चौक स्लम बस्ती में स्थित द उम्मीद पाठशाला ( मिशन शिक्षा दान के तहत संचालित) पर वंचित जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली कीट वितरित किया गया एवं रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया।
द उम्मीद गर्ल्स विंग्स के द्वारा द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष सह शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० सौमेंदु मुखर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि कहा कि दिवाली प्रेम और आपसी सौहार्द का पर्व है। इसको आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। प्रभु श्रीराम आयोध्या में लौटकर आने पर दीप जलाये गए थे तभी से दिवाली पर्व मनाया जाता आ रहा है। उन्होने असत्य पर सत्य का संदेश दिया। मिथिला पेंटिंग आर्टिस्ट सह यूथ मोटीवेटर कुंदन कुमार राय के नेतृत्व में पूर्व में आयोजित पेंटिंग कंपटीशन में प्रथम चंदा, द्वितीय कंचन ,तृतीय राधा ने प्राप्त की! जिन सभी को उनके द्वारा सम्मानित किया गया।
द उम्मीद के अमरजीत कुमार ने बताया कि बाकी सभी त्योहारों की तरह विगत कई वर्षों से द उम्मीद वंचित एवं जरूरतमंदों के बीच हर त्यौहार मानता है।
स्लम बस्तियों के बच्चों बीच दिवाली किट का वितरण किया गया! जिसमें मुख्य सहयोगी सनी, राहुल कुमार सोने लाल ढाला का रहा! रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन द उम्मीद फाउंडर मेंबर गर्ल्स विंग्स प्रेसिडेंट हेमा, बोर्ड मेंबर पूजा , सुमन, अमन के नेतृत्व में किया गया! मौके पर द उम्मीद के बोर्ड मेंबर आदेश, अमन, नवनीत, , नीरव , सुमन अभिषेक , सुमित , दीपक आदि उपस्थित थे ।