Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकता सम्मेलन संपन्न

दूरबीन न्यूज डेस्क। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय महासंगम सह युवा कार्यकता सम्मेलन रेलवे सामुदायिक भवन में सम्पन हुई। मंच संचालन ईसीआरकेयू सहायक महामंत्री केके मिश्रा ने किए एवं सहयोग केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने किए। इस मौके पर ई.सी.आर.एम.यू. के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्य ईसीआरकेयू से जुड़े। ईसीआरकेयू के केन्द्रीय नेतृत्व और समस्तीपूर मंडल के आठों शाखाओं के पदाधिकारी एवं इन नये युवाओं का स्वागत किया। इस कार्यकर्म की जानकारी देते हुए ईसीआरएमयू के महामंत्री बी के सिंह. ने बताये कि ईसीआरकेयू के कार्यशैली, सक्रियता और रेलकर्मियों के हित व अधिकारों की लडाई में समर्पित अनुशासित कैडर के प्रति रेलकर्मचारीयों का आस्था और विश्वास में काफी वृद्धी हुई है।

रेलकर्मियों से जुडे विभिन्न मांगों के प्रति अन्य संगठनों के बिखरे संधर्ष को ईसीआरकेयू के झंडा के साथ एक जुट होकर मजबुती प्रदान करने के लिए यह महासंगम हो रहा है। हम सभी बिना किसी शर्त एवं बिना किसी स्वार्थ के अपने रेल कर्मचारी को मजबुत करने आये हैै। हम सबो का एक मात्र उघेश्य एआईआरएफ एवं ईसीआरकेयू को मजबुत करना है ताकी माह दिसम्बर/2024 में 04, 05 एवं 06 को यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू पहले से और अधिक मतों से विजय होकर पुर्व मध्य रेल में तीसरी वार एकल यूनियन के रुप में आयेगा।

महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने बताये की हमारा संगठन ईसीआरकेयू और फैडरेशन एआईआरएफ हमेसा कर्मचारी हित में लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। हमारा लक्षय है कि राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में पुर्ण रुप से ओपीएस को लागु करना, आठवे वेतन आयोग का गठन कराना, एलडीसी ओपन टू ऑल पद्धती लागु हो, ट्रैकमेन्टेनर को 4600 ग्रेड पे तक की पदोन्नती देने कर्मचारियों के कमी के कारण काम के बढते दबाब को सरल करने के लिए नये बहाली हो आदि।

कार्यक्रम को केन्द्रीय अध्यक्ष श्री डी के पाण्डेय, महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव, कार्यकारी अघ्य़क्ष श्री एस एस डी मिश्रा, अपर महामंत्री मो. जियाउददीन ,सहायक महामंत्री सह मंडलमंत्री ईसीआरकेयू श्री के के मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सूर्य भूषण मिश्रा, राजेश कुमार, जयप्रकाश साहू, माया राम , शाखा सचिव आर एन झा, अमरजीत कुमार, राज कुमार संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, शुसील कमार, विनोद कुमार ,अजय यादव ने संबोधित किए। कर्याक्रम मे महिला प्रतिनिधि अनीता कुमारी, मनोरमा कुमारी स्वेता कुमारी, मुन्नी कुमारी, सहित लगभग 775 कर्मचारीयो ने भाग लिए।