Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जेसीबी से खोदे गए गड्ढा में डूबने से छात्रा की मौत, घर मे मचा कोहराम

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। जेसीबी से खोदे गए गड्ढा में डूबने से छात्रा की मौत, घर मे मचा कोहराम। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत के शाहपुर परोही गांव में जेसीबी से खोदे गए पनीं भरे गड्ढा में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान शाहपुर परोही वार्ड तीन निवासी रविन्द्र सदा और अरुण देवी की 11 वर्षीय पुत्री मंजूला कुमारी के रूप में की गई है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर परोही में चौथी वर्ग की छात्रा थी।

बताया जाता है कि मंजुला बुधवार शाम गांव के ही कुछ बच्चों के साथ घास काटने परोही चौर में गई थी, जहां शौच के दौरान जेसीबी के गड्ढे में पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। छात्रा की डूबने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से शव को देर रात गड्ढे से निकाला गया। उसके बाद घटना की जानकारी विभूतिपुर थाना को दी गई।

सूचना पर गुरुवार सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका मंजूला दो भाई राजाराम दास व राम लाल दास से छोटी थी। उसकी मौत से मां अरुण देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष शशिकांत झा मृतक परिवार को सांत्वना देने में जुटे हुए थे।