यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में बदमाशो ने ऑटो सवार पर फेंका एसिड, लड़की को विदा कर लौट रहे थे परिजन। समस्तीपुर जिले के पूसा थाना के महमदा कोल्ड स्टोरेज के निकट बुधवार को बाइक सवार बदमाशो ने ऑटो सवार लोगो पर एसिड से हमला कर दिया। इससे दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सकरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच घटना पूछताछ करने के साथ जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगो की माने तो बीते 23 जून को मुजफ्फरपुर गोबरसही निवासी मोहित पासवान की पुत्री चंदा कुमारी की शादी पूसा महमदा के मादापुर छपरा निवासी विनोद पासवान के पुत्र दिनेश पासवान से हुई थी। बुधवार को मायके से लोग लड़की को पूसा महमदा से विदाई कराने पहुंचे थे।
लोगो की माने तो विदाई कराने लड़की के पिता के अलावा भाई शंकर कुमार, बलुआ निवासी व लड़की का बहनोई मुकेश पासवान और रूपेश पासवान पहुंचे थे। लड़की की विदाई के बाद सभी मुजफ्फरपुर जाने के लिए ऑटो से निकले। बताया गया है कि ऑटो जैसे ही कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंची पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार बदमाशो ने एसिड से हमला कर दिया।
इसके बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। इधर, घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जख्मी का इलाज चल रहा है।
प्रभारी थाना प्रभारी शब्बीर खान ने बताया कि बदमाशों ने किस कारण इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। एसिड से जख्मी का बयान या आवेदन आने पर ही मामले का खुलासा होगा। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गयी है।
शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से बदला समय सारणी, अब नौ बजे शिक्षक पहुचेंगे स्कूल