Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक की मौत

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक की मौत। कल्याणपुर पूसा मुख्य मार्ग में रमौली स्कूल के समीप बुधवार शाम ट्रैक्टर से हुई टक्कर में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी शिक्षक की पहचान लदौरा गांव के वार्ड तीन निवासी 45 वर्षीय नरेश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में भर्ती कराया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।

वहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले गई। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्रधारिया ने उक्त जानकारी दी है।

वहीं शिक्षक की मौत की सूचना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। सुुचना मिलते ही सैकड़ों लोग शिक्षक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए।

खरीफ महोत्सव में किसानों को दी गयी उन्नत खेती व कृषि योजनाओं की जानकारी