Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर मंथन, सदर SDM ने अधिकारियों को दिया निर्देश

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने की।

बैठक में रेल प्रशासन के भी अधिकारी शामिल थे। बैठक में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाते हुए संदिग्ध पर विशेष निगरानी का आदेश दिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने, स्वीप कार्यक्रम आयोजित करने आदि का निर्देश दिया गया।

साथ ही मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में लोगो को जागरूक करने की भी अपील की गई।

सभी थानाध्यक्ष को चेकपोस्ट को सक्रिय रखने, सघन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया। ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी बच कर नही निकल सके।

मद्य निषेध थानाध्यक्ष को शराब विनष्टीकरण पर जोर देने, देशी शराब के भट्ठे की पहचान एव आवश्यक कारवाई करने, शराब विक्रेता को चिन्हित कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया।

रेल प्रशासन को आरपीएफ व जीआरपी को ट्रेनों के द्वारा की जा रही अवैध रकम, शराब आदि की सप्लाई पर विशेष ध्यान देने साथ ही एफएसटी व एसएसटी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने की अपील की गई।

मौके पर एसएसपी संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ सदर टू विजय महतो के अलावे सभीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एव रेल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।