Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में शिक्षक का बंद था घर, तो चोरों ने उड़ा लिया 30 लाख की संपति

समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में एक से रिटायर्ड शिक्षक का घर कई दिनों से बंद था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब रिटायर्ड शिक्षक के पुत्र घर लौटे तो घर की स्थिति देख दंग रह गए। चोरों ने ताला तोड़कर अंदर रखे सभी जेवर व कीमती सामान चोरी कर चुका था।

घटना मुफस्सिल थाना के जितवारपुर चौथ की है। जहां रिटायर्ड शिक्षक नसीम अशरफ के बंद घर से लगभग 30 लाखों रुपए मूल्य के संपति की चोरी हो गयी।

घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना को लेकर शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया है।

जिसमें लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी होने की बात कही गयी है। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक नसीम अशरफ की पत्नी पटना के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

परिवार के सभी सदस्य पटना गए हुए थे। जब शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ घर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर का सभी दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखड़ा पड़ा है।

जिसके बाद नदीम अशरफ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि चार पांच दिनों से घर बंद पड़ा था। घटना में 30 लाख रुपए मूल्य के संपति की चोरी होने का आवेदन दिया गया है। इसमें कुछ व्यक्तियों पर शंका भी जतायी गयी है।