समस्तीपुर। मोरवा प्रखंड के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत महीसर चौर से एक महिला की लाश बरामद की गई है।
महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच में जुट गई। वही पुलिस द्वारा लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। समाचार प्रेषण तक लास की पहचान नहीं हो सकी है। (murder Case)
स्थानीय लोगों में उक्त लाश सरायरंजन थाना क्षेत्र के होने की चर्चा है, हालांकि अभी तक पहचान नही हुई है। महिसर चौर में युवती की लाश कैसे पहुंची या फिर यही हत्या कर फेंक दी गई इसको लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। इधर, हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत के कारणों का खुलासा होगा।