Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम: समस्तीपुर में लक्ष्मी नारायण भगवान की होगी स्थापना, 20 फरवरी को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के बाबा हरिहर नाथ अंकुरी महादेव मंदिर, हरिहरपुर खेढ़ी धाम परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसको लेकर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण भगवान (Laxmi narayan god) की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा दिया जाएगा। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थापना यज्ञ समिति का भी गठन किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार विक्रम संबत 2080 माघ शुक्ल पक्ष एकादशी मंगलवार से माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी गुरुवार दिनांका 20 फरवरी से 22 फरवरी तक हरिहरपुर खेढ़ी धाम में बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम होगा। उक्त तिथि में नव निर्मित विष्णु पद मंदिर का लोकापर्ण एवं श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की अचल स्थापना की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान रामानंद झा होंगे। इन्ही के द्वारा मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्रदान किया गया है।


जानकारी के अनुसार 20 फरवरी की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद पंचांग पूजन, आचार्य वरण, वेदी पूजन, अग्नि स्थापना एवं रात्री में जलाधिवास अन्नाधिवास होगा। वहीं 21 फरवरी को वेदी पूजन, अष्टयाम यज्ञ आरंभ, हवन व रात्री अधिकवास होगा, जबकि 22 फरवरी को सर्व देवी देवा वेदी पूजन, महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग, अष्टयाम तथा हवन यज्ञ की पूर्णाहुति व आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।


स्थापना यज्ञ के आचार्य में अखिल भरतीय श्रीराम चरित मानस प्रचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री सत्य नारायण मिश्र सत्य रहेंगे। इस अवसर पर वैदिक पंडितों के द्वारा पूजार, पाठ, अधिवास, स्थापना एवं हवन यज्ञ का कार्य किया जाएगा। मंदिर निर्माण कर्ता प्रसिद्ध व्यवशायी रामानंद झा के अलावे र्यक्रम आयोजन समिति में पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, भाजपा मंडल प्रवक्ता यशवंत कुमार चौधरी बादशाह, राम उदित चौधरी, पवन कुमार झा, चंद्र भूषण चौधरी, रामबाबू चौधरी, विजय कुमार चौधरी, राम शंकर झा आदि शामिल हैं।