Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार में टूटकर गिर गया बिजली का हाई वोल्टेज तार, करेंट के कारण आग लगने से 11 दुकानें जल कर राख

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बिहार दूरबीन डेस्क। बिहार के पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के टूट कर गिरने से 11 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अगलगी की घटना में लगभग 30 से 35 लाख रुपए की संपत्ति व नगदी जल जाने की संभावना है। घटना शुक्रवार रात की बतायी गयी है। अगलगी की घटना में श्रीराय का किराना दुकान, बाउवा लाल यादव की इलेक्ट्रॉनिक दुकान, जय प्रकाश ठाकुर की दवा दुकान, मोहम्मद असलम की दवा दुकान, सीएसपी बैंक,राम नारायण साह की किराना दुकान, राज कुमार राम की किराना दुकान, राजेंद्र सहनी की मछली दुकान, अशोक प्रसाद की दवा दुकान व सीएसपी बैक, अनुरुद्ध ठाकुर का सैलुन ,राम बाबू साह की चाय नाश्ता की दुकान,रुदल साह का नाश्ता दुकान जलकर खाक हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगों की माने तो शुक्रवार की रात हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया। जिसके कारण यह घटना हुई।