यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना के दादपुर चकनूर स्थित एक निजी स्कूल के पास बल पूर्वक जमीन के घेराबंदी कराने के आरोप में चार युवकों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने मंगलवार को को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस के द्वारा मुफस्सिल थाना के दादपुर चकनूर के वीरचंद्र राय उर्फ वीरू, मो. मन्नी, धरमपुर वार्ड पांच के निखिल कुमार एवं धरमपुर वार्ड 27 के नीतीश कुमार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक देशी पिस्टल, 14 गोली, तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि 18 दिसंबर को वीरचंद्र राय उर्फ वीरु के द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ दादपुर चकनूर में निजी स्कूल के पास जमीन के जबरन घेराबंदी कराने की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद सभी मजदूर एवं अन्य लोग चौर की तरफ फरार हो गए। इसी दौरान चार लोग स्कूल के अंदर भागे। जिसका पीछा करने पर पुलिस ने उक्त चारों को पकड़ा। जिसकी जांच पड़ताल के बाद देशी कट्टा, कारतूस बरामद किया गया। छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, दारोगा मुकेश कुमार, वत्स राहुल राज हंस, रंजीत कुमार सहित रिजर्व गार्ड के सिपाही शामिल थे।