Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

41 विद्यालयों के 84 शिक्षकों का तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित, शिक्षको के 21वीं सदी के कौशल पर किया गया क्षमता वर्धन

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर एवं क्वेस्ट अलायंस के संयुक्त प्रयास से स्कूल प्रोग्राम के तहत समस्तीपुर जिले के 41 विद्यालयों के 84 शिक्षकों का तीन दिवसीय कार्यशाला बुनियादी विद्यालय जनार्दनपुर, कल्याणपुर, समस्तीपुर में आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में शिक्षकों की पूर्व संकेत प्रणाली पर विस्तृत रूप से चर्चा और अभ्यास किया गया। जिसके तहत उन्होंने जाना की किस तरह ऐसे बच्चे जो समय से पहले विद्यालय छोड़ सकतें हैं, उन्हें समय से पहले पहचान कर विद्यालय में बनाये रखना एवं सभी शिक्षको के 21वीं सदी के कौशल पर क्षमता वर्धन किया गया।

जिससे विद्यालय में एक बेहतर वातावरण का निर्माण हो और बच्चे विद्यालय में आयें, जुडें और सीखें। इस कार्यशाला का शुभारम्भ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेन्द्र राय ने किया। उन्होंने शिक्षको को पूर्व संकेत प्रणाली के बारें बताया की यह एक ऐसी प्रक्रिया जिसके जरिये हम विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को विद्यालय से जोडें रखने में सफल हो सकतें। उन्होंने शिक्षको का मार्गदर्शन किया एवं यह भी साझा किया कि यह कार्यक्रम उनका सपना हैं। इसके जरिये समस्तीपुर जिले के सभी विद्यालयों में एक भी बच्चा छिजित न हो साथ ही उन्होंने कहा की अब हमारे सभी शिक्षको को अपने कार्य के प्रति ओनरशिप लेनी होगी।


क्वेस्ट अलायन्स संस्था द्वारा यह विद्यालय कार्यक्रम इस वर्ष कल्याणपुर प्रखंड के चयनित 41 मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में चलाया जा रहा हैं। क्वेस्ट संस्था से शाहिद अहमद ने बताया की आने वाले समय में जो विद्यालय कुछ बेहतर अभ्यास करेंगे। उन्हें समय समय पर जिले स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित भी किया जायेगा एवं संस्था के रंजय सिन्हा ने पूर्व संकेत प्रणाली पर सभी शिक्षको से विस्तृत रूप से चर्चा की। 21 सदी के कौशल भी शिक्षको में हो इसको लेकर नेहा अरोरा, अंजू प्रिय एवं वानिश्री ने सभी शिक्षको का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका क्षमता वर्धन किया।


अंत में बुनियादी विद्यालय जनार्दनपुर के अनुभवी प्रधानाचार्य शिवनाथ एवं प्रतिभाशाली शिक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बाहर से आयें क्वेस्ट संस्था के सभी प्रशिक्षको को सम्मानित किया। इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन एवं समापन करने के लिए विद्यालय परिवार ने बहुत सहयोग किया। क्वेस्ट अलायन्स से असरफ, निधि, चन्दन, आँचल, सिम्पी एवं कार्यशाला में आयें सभी अध्यापको का अमूल्य सहयोग रहा।