यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित वीनस वन फुड कोर्ट में समस्तीपुर गॉट टैलेंट शो के ग्रांड फिनाले का आयोजन किया गया। जहां वीनस वन के संचालक की माता परमेश्वरी देवी ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। जिसमें ग्रांड फिनाले में चुने हुए प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं शो को जज करने वाले लकी गुप्ता, गुलशन ग्रोजर, लक्षमण कुमार, संदीप राजवीर व मेरी आइरीन ओस्टा मौजूद थे। मौके पर वीनस वन के संचालक मनीष अग्रवाल व रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन भवष्यि में किया जाएगा। जिससे जिला के हुनर को तराशने के लिए बेहतर मंच दिया जा सके।
वहीं यहां से चयनित होने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के साथ ही राज्य स्तरीय मंच पर अपनी कला के प्रदर्शन का भी मौका दिलाने में सकारात्मक भूमिका निभाई जाएगी। शो के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी डॉ. तरूण कुमार चौधरी ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रतिभाओं को उभारने के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए वीनस वन के संचालकों की सराहना की। बताया गया कि डांसिंग में आशीष कुमार, आदित्य राज, रक्षित राज विजेता के रूप में चुने गए।
लड़कियों में दृष्टि, नव्या और अनिता विजयी रही। वहीं कविता में मल्लिका गुप्ता, प्रियाशा व अंकित राज विजयी रहे। जबकि कॉमेडी में आयांश ने बाजी मारी। फिनाले कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया। मौके पर सुनील अग्रवाल, भोला अग्रवाल, निर्मल केडिया, विजयी हुए प्रतिभागी बच्चों के माता-पिता, गुरू व अभिभावक आदि मौजूद थे। सभी ने वीनस वन की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे हुनरबाज बच्चों के लिए एक बेहतर मंच बताया।