Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

67 वीं बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में किसान पुत्र अमित कुमार ने 151वीं रैंक हासिल करके बना श्रम अधिकारी

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। 67 वीं बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अमित कुमार ने 151वीं रैंक हासिल करके  अमित कुमार श्रम अधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं। उनके पिता बंगाली राय गांव में किसानी करते हैं। वहीं, उनकी मां शांती देवी घर कि जिम्मेवारी निभातीं है। अमीत कुमार पांच भाई और एक बहन हैं। अमीत कुमार शुरू से ही मेधावी रहे हैं। स्कूली शिक्षा में अव्वल रहने वाले अमीत कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता – स्वजनों को देते हैं। वह कहते हैं कि परिवार के आशीर्वाद और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण ही यह सफलता हाथ लगी है। अमीत कहते हैं। कि यदि सही दिशा में प्रयास हो, तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है।

अपने पिता के चौथे बेटे अमित कुमार बीते तीन साल से दिल्ली में रहकर बीपीएससी परीक्षा की कर रहे थे तैयारी। तीन सालों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि अमित कुमार ने माता-पिता के सपनों किया साकार। अमित कुमार समस्तीपुर शहर से सटे एक छोटे-से गांव चकनूर में रहकर आर एस बी इंटर महाविद्यालय समस्तीपुर में पढ़ाई-लिखाई किया। वही अमित के रिजल्ट निकलने के बाद से घर वालों में काफी खुश हैं। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे हैं। अमित के बड़े भाई पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान भावुक हो गए।