Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रेलवे के ई टिकट फर्जीवाड़ा मामले में अंगारघाट से दो दुकानदार को RPF व CIB की टीम ने किया गिरफ्तार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। आरपीएफ समस्तीपुर और सीआईबी समस्तीपुर टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंगरघाट थाना के सहयोग से चैता में दो दुकानों छापेमारी की गयी। इस दौरान अभिनंदन कंप्यूटर क्लासेस और पटेल बुक सेंटर नामक दूकान मे छापा मारकर अबैध रूप से ई टिकटो के व्यापार के आरोप मे दुकान मालिक चैता निवासी बैधनाथ कुमार राय व ओर रौशन पटेल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त दुकान से  21 ई टिकटो को बरामद किया गया। जिसका मूल्य लगभग 15 हजार होगी।

इसी दौरान दुकान से दो कंप्यूटर सेट, तीन मोबाइल, कैश 26 सौ नकद, दो प्रिंटर जप्त किया गया है। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर आरपीएफ पीके चौधरी, सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह, सब इंस्पेक्टर विवेक, सब इंस्पेक्टर अशोक यादव, राजेश कुमार सिंह, संगीत राजू, कन्हया कुमार, सीआईबी समस्तीपुर सब इंस्पेक्टर रामनाथ, एएसआई आकाश रंजन कुमार, शामिल थे। जानकारी के अनुसार पूजा में कालाबाजारी की रोक थाम के लिए आईजी आरपीएफ के आदेश पर यह अभियान पूर्व मध्य रेल मे चलाया गया है।