Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बर्नपुर में मुहर्रम अखाड़ा को लेकर बैठक

बर्नपुर । हीरापुर थाना की ओर से बर्नपुर में 10 मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ शांति बैठक हुई। बैठक में एसीपी प्रतीक रॉय, सीआई शिबनाथ पाल, एस सिंघो, प्रवीर धर, अहमदुल्ला खान, सैयद इरफान, उत्पल सेन, बबीता दास आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संकट के मद्देनजर इस वर्ष भी मुहर्रम का ताजिया या अखाड़ा बर्नपुर में नहीं निकाला जायेगा। क्योंकि तीसरी लहर के आने का खतरा है। इस मद्देनजर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं इस दौरान सभी ने शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने पर जोर दिया।