आईटी सेक्टर के नए पॉलिसी के अनुसार इलाके में लगाए जा रहे हैं नए टावर स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी।।।
अंडाल – के सुकांतापल्ली लोको गेट के सामने एनएन पांडे के घर पर नया टावर लगाया जा रहा है जबकि उनके घर पर पहले से ही एक टावर लगाया गया है जिसको लेकर आज वहां के स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस इलाके के आसपास में सैकड़ों घर है और इस बीच में टावर लगाने से लोगों के स्वास्थ्य पर इसके रेडिएशन से बहुत ही बुरा असर पड़ेगा उन लोगों का यह भी कहना है कि हमने इस घटना को लेकर अंडाल वीडियो ऑफिस में लिखित शिकायत देने की कोशिश की लेकिन पंडाल वीडियो में हमारे लिखित शिकायत को स्वीकार नहीं किया लेकिन उन्होंने हमारी समस्याएं सुने और हमारे साथ रहने का आश्वासन दिया तो वहीं दूसरी तरफ टावर लगवाने का काम करवा रहे क्लस्टर मैनेजर तारक सिंह का कहना है कि आईटी सेक्टर में नई पॉलिसी स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा पिछले महीने ही लागू की गई है जिसमें सिंगल विंडो फैसिलिटी के जरिए एनओसी मिल रहा है उन्होंने यह भी बताया कि हम लोगों के द्वारा पूरे राज्य में 110 टावर लगाने का रकम ₹10000 प्रति टावर भुगतान राज्य सरकार कोष में दे दिया गया है जिसके कारण हम लोग टावर लगाने की प्रक्रिया प्रत्येक क्षेत्र में शुरू कर चुके हैं